अमर शहीद भगत सिंह की जीवनी – Bhagat Singh Biography In Hindi
भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर,1907 को पंजाब के जिला लायलपुर के बावली या बंगा नामक गाँव (वर्त्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। इनका जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। भगत सिंह के पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। इनके पांच भाई और तीन बहनें थी। जिसमें सबसे बड़े भाई जगत सिंह की मृत्यु 11 वर्ष की छोटी उम्र में ही हो गई थी।