Johnny Depp | जॉनी डैप की जीवनी
जॉनी डैप यानी समुद्री लुटेरे के कप्तान जैक स्पैरो की। जी हां.. ये हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता, फिल्म प्रोड्यूसर, संगीतकार जॉन क्रिस्टोफर डैप II “जॉनी डैप” है। ये इस युग के बेहतरीन कलाकारों में से एक गिने जाते हैं | अलग-अलग प्रकार के और अजीब-गजब तरह के रोल करना इनके अभिनय की खासियत है। जॉनी डैप को समुद्री लुटेरे (pirates of the carribean) और Edward Scissorhand तथा Charlie and the Chocolate factory जैसी फिल्मों से पहचान मिली है।