महाराजा छत्रसाल का जीवन परिचय | Maharaja Chhatrasal Biography in Hindi

महाराजा छत्रसाल का जन्म 4 मई 1649 को एक पहाड़ी ग्राम में हुआ था। इनके माताजी का नाम लालकुंवारी था तथा पिता का नाम चंपत राय था। इनके पिता चंपत राय बहुत ही वीर और प्रतापी राजा थे। इनके परिवार की खास बात ये थी कि, जब भी इनके पिता चंपत राय जंग के मैदान में उतरते थे, तब हमेशा लालकुंवारी उनके साथ रहा करती थी।