Gangubai Kathiawadi (गंगूबाई काठियावाड़ी) | गंगूबाई काठियावाड़ी की जीवनी

गंगूबाई काठियावाड़ी इनका पूरा नाम गंगूबाई हरजीवनदास काठियावाडी था। गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफ़िया की एक खतरनाक महिला हुआ करती थी। मुम्बई के लोग इनको कमाठीपुरा की मैडम के नाम से जानते थे। गंगूबाई के जीवन पर एक किताब भी लिखी जा चुकी है जिसका नाम है ‘Mafia Queens of Mumbai’ जो हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई है।