Vallabhbhai Patel | सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गांधीजी के वाक्यों से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। सरदार पटेल द्वारा इस स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना पहला योगदान खेड़ा संघर्ष वर्ष 1918 में दिया गया। उस समय गुजरात इस खेड़ा क्षेत्र में बारिश नही हो रही थी तथा गुजरात का ये क्षेत्र सूखे की चपेट में था और खेड़ा क्षेत्र के किसानों ने अंग्रेज सरकार से कर में छूट देने की मांग की। तब अंग्रेज सरकार ने उन किसानों के इस मांग को अस्वीकार कर दिया, उसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और अन्य लोगों ने किसानों का नेतृत्व किया और उन्हें कर न देने के लिए प्रेरित किया। अंत में अंग्रेज सरकार को झुकना ही पड़ा और खेड़ा क्षेत्र के किसानों को कर छूट दी गई।