Rajendra Prasad Biography In Hindi
राजेन्द्र प्रसाद जी का जन्म जीरादेई, पटना (बिहार) में 3 दिसंबर 1884 को हुआ था। राजेन्द्र जी के पिता का नाम महादेव सहाय तथा माता का नाम कमलेश्वरी देवी था। राजेन्द्र जी के पिता संस्कृत एवं फारसी के विद्वान थे तथा माताजी धर्मपरायण महिला थीं। बचपन में राजेन्द्र जी जल्दी सो जाते और सुबह जल्दी जगकर अपनी मां को भी जगा दिया करते थे। अतः सुबह-सुबह राजेन्द्र जी की मां उन्हें रोजाना भजन-कीर्तन सुनाती थीं।