रामप्रसाद बिस्मिल | रामप्रसाद बिस्मिल की जीवनी
रामप्रसाद बिस्मिल जी की प्रसिद्ध रचना है ‘सरफरोशी की तमन्ना..अब हमारे दिल में है…’ रामप्रसाद बिस्मिल की ये रचना गाते हुए न जाने कितने क्रांतिकारी देश की आजादी के लिए फाँसी के तख्ते पर हंसते-हंसते झूल गये। बिस्मिल ने ‘काकोरी कांड’ और ‘मैनपुरी कांड’ को अंजाम देकर अंग्रेजी साम्राज्य को हिला कर रख दिया था।