खुदीराम बोस | Khudiram Bose Biography In Hindi
खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को मिदनापुर ज़िले (बंगाल) के हबीबपुर गाँव में हुआ था। खुदीराम बोस जी के पिता का नाम त्रैलोक्य नाथ बोस तथा माता का नाम लक्ष्मीप्रिय देवी था। बचपन में ही खुदीराम बोस के सिर से उनके माता-पिता का साया उतर गया था इसलिए उनका लालन-पालन उनकी बड़ी बहन ने किया।