नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय, नीरज चोपड़ा जीवनी, टोक्यो ओलंपिक 2021, भाला फेंक एथलीट | Neeraj Chopra Biography In Hindi

नीरज चोपड़ा जीवनी, जीवन परिचय, बायोग्राफी, टोक्यो ओलंपिक, ओलंपिक 2021, भाला फेंक एथलीट, रिकॉर्ड, गोल्ड मैडल विजेता, शेड्यूल, धर्म, जाति, [Neeraj Chopra Biography In Hindi, Javelin Throw in Hindi] (Tokyo Olympic 2021, Gold Medal, Personal Best, Best Throw, World Ranking, Height, Record, Salary, Religion, Caste)

नीरज चोपड़ा भारत के Javelin Throw यानि कि भाला फेंक खिलाड़ी है। नीरज चोपड़ा ने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन Javelin Throw करते हुए ओलंपिक के फाइनल में अपनी जगह बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। इस गोल्ड मेडल के नीरज चोपड़ा ने अपना और अपने भारत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- साइखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में अपने पहले ही प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी फेंक कर एक रिकॉर्ड सेट कर लिया था, जिसे कोई भी पार नहीं कर सका। उनके इस भाला फेंक में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण उन्हें भारतीय सेना में भी शामिल किया गया है। जिसके कारण नीरज अपने घर के लिए आजीविका का साधन बन गये हैं, आइये आज के इस लेख में, मैं उनके जीवन के बारे में आपको विस्तार से बताता हूँ।

★ नीरज चोपड़ा जीवनी (Neeraj Chopra Biography in Hindi)

Name (नाम): नीरज चोपड़ा

Birth (जन्म): 24 दिसंबर, 1997

Birth Place (जन्म स्थान): पानीपत, हरियाणा

Age (उम्र): 23 साल

Parents (अभिभावक): पिता सतीश कुमारएवं माता सरोज देवी

Net Worth (नेटवर्थ): लगभग 5 मिलियन डॉलर

Education (शिक्षा): स्नातक

Coach (कोच): उवे होन

World Ranking (पूरे विश्व में रैंकिंग): 4

Profession (पेशा): जैवलिन थ्रो

Religion (धर्म): हिन्दू

Cast (जाति): हिन्दू रोर मराठा

★ नीरज चोपड़ा का जन्म एवं परिवार (Birth and Family of Neeraj Chopra In Hindi)

भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को भारत के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था। नीरज चोपड़ा के पिताजी का नाम सतीश कुमार है तथा इनकी माताजी का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहनें भी हैं। भाला फेंक एथलीट (javelin thrower) नीरज चोपड़ा के पिता सतीश कुमार जी पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं, जबकि इनकी माताजी एक हाउसवाइफ है। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई-बहन हैं और उनमें से यह सबसे बड़े हैं।

★ नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Education of Neeraj Chopra)

जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा से ही प्राप्त की है। तथा उनसे जुड़े कुछ जानकारी के अनुसार नीरज ने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने Bachelors Degree (स्नातक की डिग्री) की डिग्री हासिल की थी।

★ नीरज चोपड़ा के कोच (Neeraj Chopra’s coach)

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं, जो कि जर्मनी के पेशेवर जैवलिन एथलीट यानी भाला फेंक खिलाड़ी रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

★ नीरज चोपड़ा की आयु एवं व्यक्तिगत जानकारी (Neeraj Chopra Age & Personal Information)

जैवलिन थ्रो प्लेयर यानी भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की वर्तमान आयु 23 साल है, हालांकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वह अभी अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी मंजिल की ओर लगाए हुए है। नीरज चोपड़ा के प्रेम संबंध (love affair) के बारे में भी हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

★ नीरज चोपड़ा करियर भाला फेंक एथलीट (Neeraj Chopra Career Javelin Throw Athlete)

भारत के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिर्फ 11 साल की आयु में ही भाला फेंकना प्रारंभ कर दिया था। भारत के इस खिलाड़ी ने अपनी ट्रेनिंग को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए वर्ष 2016 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो इनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ।

वर्ष 2014 में नीरज चोपड़ा ने अपने लिए एक भाला खरीदा था, जो करीब 7000 रुपये तक का था। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर इस भाला फेंक गेम को खेलने के लिए करीब एक लाख रुपये का भाला खरीदा था। उसके बाद नीरज चोपड़ा ने एशियाई चैंपियनशिप वर्ष 2017 में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर मैच को जीता था।

ये भी पढ़ें:- मिल्खा सिंह का जीवन परिचय

इसी साल उन्होंने IAAF Diamond League इवेंट में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह 7वें स्थान पर रहे थे। इसके बाद नीरज ने अपने कोच के साथ मिलकर काफी कठिन ट्रेनिंग चालू की और उसके बाद इन्होंने नए-नए कीर्तिमान भी स्थापित किए।

★ नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड (Neeraj Chopra Records)

1. वर्ष 2012 में भारत के लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक कर स्वर्ण पदक को हासिल किया था।

2. वर्ष 2013 के नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने IAAF World Youth Championship में भी अपनी पोजिशन बनाई थी।

3. वर्ष 2015 में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 81.04 मीटर थ्रो यानी भाला फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

4. वर्ष 2016 में नीरज चोपड़ा ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और स्वर्ण पदक हासिल किया था।

5. वर्ष 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले ही राउंड में 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक को प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें:- साइना नेहवाल जीवन परिचय

6. वर्ष 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

7. वर्ष 2018 में फिर से नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेंका और स्वर्ण पदक जीतकर अपना और भारत का नाम रोशन किया।

8. भारत के नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर हैं। इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले वर्ष 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।

★ नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2020 (Neeraj Chopra Tokyo Olympics 2020)

टोक्यो ओलंपिक में फाइनल मैच जो 7 अगस्त की शाम 4:30 बजे आयोजित किया गया था। इस मैच में नीरज चोपड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही भारतीय इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज कर लिया है।

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में 6 राउंड में से पहले 2 राउंड में ही 87.58 की सबसे अधिक दूरी का रिकॉर्ड सेट कर दिया था, जिसे अगले 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका और अंततः नीरज चोपड़ा की पोजीशन पहले नंबर पर ही बनी रही और वे इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम कर गए।

भाला फेंक एथलीट (javelin thrower) नीरज चोपड़ा ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में परफेक्ट भाला फेंक कर फाइनल में अपनी जगह बनाई और ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक का पहला पदक दिलाने के लिए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें:- हिमा दास का जीवन परिचय

भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 86.65 मीटर की कोशिश के साथ ओलंपिक के क्वालिफिकेशन में टॉप पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में अपनी पोजीशन बनाने वाले पहले Indian Javelin Player यानी भारतीय भाला फेंक एथलीट बने। जिसके कारण भारतीय नीरज चोपड़ा से देश को स्वर्ण पदक की आस जगी है।

★ नीरज चोपड़ा ओलंपिक शेड्यूल (Neeraj Chopra Olympic Schedule)

जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंक खेल में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर क्वालीफिकेशन लेवल को प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ टॉप 12 खिलाड़ी फाइनल में अपनी पोजीशन बनाएंगे। यह फाइनल मैच 7 अगस्त शाम 4:30 बजे हुआ।

★ नीरज चोपड़ा बेस्ट थ्रो (Neeraj Chopra best throw)

भारतीय जैवलिन थ्रो नीरज चोपड़ा का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो 7 अगस्त के टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक के फाइनल मैच में 87.58 डिस्टेंस का है। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, जो ग्रुप में 15वें स्थान पर भाला फेंक रहे थे, उन्होंने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इसके अलावा फ़िनलैंड के लस्सी एटेलटालो एक और जैवलिन थ्रोअर थे, जिन्होंने पहली प्रयास में ऑटोमेटिकली रूप से क्वालीफाई कर लिया।

★ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड रैंकिंग (Neeraj Chopra world ranking)

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की वर्तमान में विश्व रैंकिंग जैवलिन थ्रो की कैटेगरी में 4वें स्थान पर है। इसके अलावा नीरज कई पदक एवं पुरस्कार भी जीत चुके हैं।

★ नीरज चोपड़ा वेतन, नेटवर्थ (Neeraj Chopra Salary, Net Worth)

वर्तमान के समय में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा JSW Sports Team में शामिल है। इसके अलावा नीरज चोपड़ा को स्पोर्ट्स ड्रिंक की प्रसिद्ध कंपनी गोटोरेड के द्वारा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी सिलेक्ट किया गया है। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की अगर कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर के आसपास है। भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सैलरी के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि इनकी विभिन्न पुरस्कारों से काफी अच्छी कमाई हो जाती है।

★ नीरज चोपड़ा को मिले हुए पुरस्कार (Neeraj Chopra’s Medal And award)

वर्ष – मैडल व पुरस्कार

2012 – राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप – स्वर्ण पदक
2013 – राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप – रजत पदक
2016 – तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016 – एशियाई जूनियर चैंपियनशिप – रजत पदक
2017 – एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप – स्वर्ण पदक
2018 – एशियाई खेल चैंपियनशिप – स्वर्ण पदक
2018 – अर्जुन पुरस्कार

★ नीरज चोपड़ा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (Some important questions related to Neeraj Chopra)

FAQ

प्रश्न: नीरज चोपड़ा कौन है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा एक भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी है।

प्रश्न: नीरज चोपड़ा की उम्र कितनी है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा की आयु 23 साल है।

प्रश्न: नीरज चोपड़ा की ऊंचाई कितनी है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा की हाइट 5 फुट 10 इंच है।

प्रश्न: नीरज चोपड़ा की जाति क्या है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा हिन्दू रोर मराठा जाती से बिलोंग करते है।

प्रश्न: नीरज चोपड़ा की सैलरी कितनी है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा की सैलरी करीब 5 मिलियन डॉलर के आसपास है।

प्रश्न: नीरज चोपड़ा का ओलिंपिक 2021 का बेस्ट थ्रो कितना है?

उत्तर – नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक 2021 में बेस्ट थ्रो 87.58 मीटर का है।

प्रश्न: जेवलिन थ्रो के लिए ओलंपिक रिकॉर्ड कितने का है?

उत्तर – जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड 90.57 मीटर का है।

Leave a Comment