साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय, साइखोम मीराबाई चानू कौन है, साइखोम मीराबाई चानू की जीवनी, Tokyo ओलिंपिक में भारत को रजत पदक, कॉमन वैल्थ स्वर्ण पदक विजेता, (Mirabai Chanu, Saikhom Mirabai Chanu Biography Hindi) (Won Medal in Tokyo Olympic, 49 kg Category ) (Weightlifting, State, Coach, religion, net worth, family)

मीराबाई चानू का जीवन परिचय (Mirabai Chanu Biography in Hindi): जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में साइखोम मीराबाई चानू ने भारत को पहला मैडल दिलाया है। मीराबाई चानू 49 किलोग्राम वेट ने कुल 202 किलोग्राम का वजन उठाकर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत को वेटलिफ्टिंग ओलम्पिक मैडल (weightlifting olympic medal) पूरे 21 सालों के बाद मिला है। मीराबाई चानू से पहले यह मैडल सिडनी ओलिंपिक 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी को कांस्य पदक मिला था।
ये भी पढ़ें:- मिल्खा सिंह का जीवन परिचय (milkha singh biography in hindi)
मीराबाई को साल 2016 के रियो ओलिंपिक (rio olympics) में हर बार dis-qualified कर दिया गया था क्योंकि वह 2016 रियो ओलिंपिक में एक बार भी सही से वेट को नहीं उठा पाई थी। इसलिए ही मीराबाई चानू की यह सफलता हर किसी को एक तरह से प्रेरणा यानी मोटीवेट करती है।
★ साइखोम मीराबाई चानू कौन है? (Who is Saikhom Mirabai Chanu?)
साइखोम मीराबाई चानू एक भारतीय खिलाड़ी है, जिन्होंने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के खेल में सबसे पहला मेडल अपने नाम किया है। चानू ने इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त करने का अथाह प्रयास किया, परंतु वह असफल रही। मीराबाई चानू ने मात्र 8 किलो वजन के कारण सिल्वर मेडल प्राप्त की।
मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूरी दुनिया में भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है। साइखोम मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेल में 49 किलोग्राम की कैटेगरी में रजत पदक जीतकर भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है। ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल लाने वाली मीराबाई चानू को न केवल उनके परिवार वाले बल्कि देश के सभी लोग सम्मान जता रहे हैं, इतना ही नहीं चानू को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फोन किया और उनसे बातें की।
साइखोम मीराबाई चानू को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और खेल रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है, जो कि एक बहुत बड़ा सम्मान है। साइखोम मीराबाई चानू भारत के मणिपुर की रहने वाली है। इनके विभिन्न प्रतियोगितओं में प्रदर्शन को देखते हुए भारत को इनसे आगे भी कई उम्मीदें है।
साइखोम मीराबाई चानू जीवन परिचय (Saikhom Mirabai Chanu Biography Hindi)
Name (नाम): मीराबाई चानू
Full Name (पूरा नाम): साइखोम मीराबाई चानू
Date of Birth (जन्म तारीख): 8 अगस्त 1994
Father (पिता): साइकोहं कृति मैतेई
Mother (माता): साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा
Brother (भाई): साइखोम सनातोंबा
Sister (बहन): साइखोम रंगिता, साइखोम शाया
Age (उम्र): 24 साल
Residence (रहवासी): मणिपुर
Nationality (नागरिकता): भारतीय
Religion (धर्म): हिंदू
Caste (जाति): NA
Occuption (पेशा): खिलाड़ी
Game (खेल): वेट लिफ्टिंग
Class (वर्ग): 48 किलोग्राम
Physical Status (शारीरिक बनावट): लम्बाई 4 फिट 11 इंच और वजन 48 किलोग्राम
Colour (रंग): गोरा
Eye Colour (आँखों का कलर): काला
Total Medal (कुल मैडल)
Gold (गोल्ड) 2
Silver (सिल्वर) 1
Coach (कोच) कुंजरानी देवी
★ ओलंपिक में चानू वेटलिफ्टिंग सिल्वर मैडल (chanu weightlifting silver in olympics)
मीरा बाई चानू ने हाल ही में टोक्यो ओलिंपिक में भारत को वेट लिफ्टिंग में 49 किलोग्राम केटेगरी में रजक पदक जीतकर गौरवान्वित किया है। उनके जीते इस पदक से भारत को वर्ष 2021 के ओलंपिक में पहला पदक हासिल हो गया है।
★ मीराबाई चानू का जन्म कब और कहां हुआ था? (When and where was Mirabai Chanu born?)
जापान के टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली मीराबाई चानू एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थी। साइखोम मीराबाई चानू का जन्म भारत के मणिपुर के इम्फाल में हुआ है। यह मणिपुर के पूर्व में स्थित है। मीराबाई चानू का जन्म तारीख 8 अगस्त 1994 को हुआ है। मीराबाई चानू की वर्तमान आयु अब 27 वर्ष की हो चुकी हैं।
★ मीराबाई चानू का पारिवारिक संबंध (Mirabai Chanu’s family affair)
मीराबाई चानू का पारिवारिक संबंध काफी अच्छा है। चानू के माता-पिता ने सदैव इनकी सहायता की है और उनके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इन्हें आर्थिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाया है। मीराबाई चानू एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मीराबाई चानू की माताजी का नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है, जो एक ग्रहणी होने के साथ-साथ एक दुकानदार भी है। मीराबाई चानू के पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है। इनके पिता पीडब्ल्यूडी (PWD Department) डिपार्टमेंट में काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिलीप कुमार का जीवन परिचय (dilip kumar biography in hindi)
इसके अलावा मीराबाई जानू की दो बहनें और एक भाई भी है जिनके नाम है साइखोम रंगीता और साइखोम शाया है, इनके भाई का नाम साइखोम सनातोंबा है। मीराबाई चानू बचपन से ही गेम्स में काफी एक्टिव रही है और वेट लिफ्टिंग की तरफ आकर्षित रही हैं। बचपन से ही मीराबाई चानू भारी वस्तुओं को उठाकर वेटलिफ्टिंग की प्रेक्टिस किया करती थी।
★ मीराबाई चानू की शिक्षा? (Education of Mirabai Chanu?)
मीराबाई चानू कि शिक्षा के विषय में अब तक कोई भी जानकारी नही मिल पाई है, चानू ने किस स्कूल से और कहां तक की शिक्षा प्राप्त की है, इसकी भी जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं है। उनके शिक्षा के बारे में ऐसा कहा जा रहा है, कि चानू ने स्नातक तक कि पढ़ाई की है, परन्तु यह कितना सत्य है, इस विषय में अब तक स्पष्टीकरण नहीं मिल सका है।
साइखोम मीराबाई चानू ने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वेटलिफ्टिंग शुरू कर दी। मीराबाई चानू ने अपने वेटलिफ्टिंग की तैयारी कुंजारानी देवी के अंतर्गत वेटलिफ्टिंग किया है, अर्थात मीराबाई चानू की कोच कुंजारानी देवी हैं। कुंजारानी जी भी इंफाल मणिपुर की रहवासी हैं, जोकि खुद भी वेटलिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी रह चुकी हैं।
★ साइखोम मीराबाई चानू कोच (Mirabai Chanu Coach)
वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू की कोच कुंजरानी देवी है। कुंजरानी देवी खुद भी एक वेट लिफ्टिंग में भारतीय खिलाड़ी है। कुंजरानी देवी जी भी इम्फाल मणिपुर की ही रहने वाली है।
★ मीराबाई चानू का व्यक्तिगत जीवन (Personal life of Mirabai Chanu)
अगर हमलोग बात करें मीराबाई चानू के व्यक्तिगत जीवन की तो मीराबाई चानू अब तक अविवाहित हैं। इसके अतिरिक्त मीराबाई चानू के बॉयफ्रेंड है या नहीं इसके बारे में भी कोई जानकारी नही मिल पाई है। वर्तमान समय में मीराबाई चानू सिंगल है। इनकी अब वर्तमान आयु 27 वर्ष हो चुकी है, परंतु उन्होंने विवाह नहीं किया। मीराबाई चानू ने शायद इसलिए विवाह नहीं किया, ताकि इन्हें लगता था, कि यदि यह विवाह कर लेंगी, तो यह अपने लक्ष्य से भटक सकती है, भ्रमित हो सकती हैं।
मीराबाई चानू की शारीरिक बनावट की बात करे तो इनका शारीरिक बनावट काफी अच्छा है। मीराबाई चानू स्लिम फिट बॉडी वाली महिला हैं। मीराबाई चानू की ऊंचाई लगभग 5 फीट के आसपास है और इनका वजन करीब 48 किलोग्राम के आसपास है।
मीराबाई चानू के बालों का रंग गहरा भूरा है और इनकी आंखों का रंग काला है। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम की कैटेगरी में हिस्सा लिया और ओलंपिक के वेटलिफ्टिंग खेल में सिल्वर मेडल हासिल किया जो कि भारत के लिए गर्व की बात है।
★ ‘Did not finish’ से लेकर चैंपियन बनने तक का सफर (Journey from ‘Did not finish’ to becoming a champion)
वर्ष 2016 से मीराबाई चानू की रियो ओलम्पिक से लेकर ओलिंपिक चैंपियन बनने तक की कहानी बहुत जबरदस्त है। जब साल 2016 में मीराबाई चानू से भार नहीं उठाया गया था तब मीराबाई चानू के नाम के आगे ‘डिड नॉट फिनिश’ लिख दिया गया था। यदि कोई खिलाड़ी खेल में मैडल जितने के रेस में पीछे रह जाता है या ये कहिए कि उस रेस में पिछड़ जाता है और क्वालिफाई ना करना ये दोनों ही अलग-अलग बातें है। जब मीराबाई चानू के नाम के आगे “डिड नॉट फिनिश” का टैग लगा तो चानू अपना मनोबल पूरी तरह से खो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:- हिमा दास का जीवन परिचय (hima das biography in hindi)
साल 2016 के ओलंपिक में मीराबाई चानू का इवेंट था, उस समय भारत में रात हो रही थी और बहुत ही कम लोगों ने इस नज़ारे को देखा होगा, जिसमें मीरा के वेट यानी वजन उठाने वाले हाथ अचानक रूक जाते है। इसी वजन (weight) को चानू पहले कई बार उठा चुकी थी। चानू के वेट नहीं उठाने पर वह एक सामान्य सी एथलीट रह चुकी थी। चानू की इस हार ने चानू को डिप्रेशन में डाल दिया और उन्हें मनोचिकित्सक की मदद लेनी पड़ी।
यह हार मीराबाई चानू के लिए बहुत बड़ी हार थी। इस हार के बाद ऐसा भी समय आ गया था कि चानू ने वेटलिफ्टिंग को अलविदा कहने का सोच लिया था। लेकिन चानू को खुद को साबित करना था, इसलिए चानू ने ऐसा नहीं किया। बस मीराबाई चानू की ये ही बात उसे आज इस बड़ी सफलता तक ले आई। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मीरा ने साल 208 के कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मैडल जीता है और अब ओलिंपिक में सिल्वर मैडल को अपने नाम कर लिया है।
★ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2017 में जीता गोल्ड (Won Gold in World Weightlifting Championship 2017)
साल 2017 में 194 किलोग्राम वेट उठाकर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल को अपने नाम किया था। जब मीरा ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया तब उसकी आयु केवल 22 वर्ष की थी और 22 साल की उम्र में ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय एथलीट भी बन चुकी थी।
मीराबाई चानू ने इस इवेंट के लिए अपनी सगी बहन की शादी में भी नहीं गई। जब यह गोल्ड मैडल मीरा के नाम हुआ तब मीरा के आँखों में आंसू थे, लेकिन साल 2016 वाली हार अब भी उसके जहन में एक शोला बनी थी।
★ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय (First Indian to win a medal in World Weightlifting Championship)
मीराबाई चानू वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मैडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं। चानू ने 49 किलो वेट केटेगरी में 2017 यह उपलब्धि को हासिल किया था। वर्ष 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलो वेट कैटेगरी में मीराबाई चानू ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया था। इसके बाद मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मैडल भी जीता था।
★ 2019 में चोट के बाद मीरा की धमाकेदार वापसी (Mira returns with a bang after injury in 2019)
साल 2018 में मीराबाई चानू को पीठ दर्द से काफी जूझना पड़ा था। लेकिन चानू ने साल 2019 के थाईलैंड वर्ल्ड चैंपियनशिप से वापसी कर ली और वहां पर वह चौथे नम्बर पर रही थी। उस समय मीराबाई चानू ने पहली बार सबसे ज्यादा वजन उठाया था, वो भी 200 किलो से भी अधिक।
मीराबाई चानू का कहना था कि “उसे उस समय भारत सरकार से पूरा सहयोग मिला था। भारत सरकार की ओर से चानू को ईलाज के लिए अमेरिका भेजा गया था और इसके बाद मीरा वापसी की और अपने करियर में सबसे अधिक वेट उठाने में भी सफल हुई।”
★ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (created world record)
मीराबाई चानू ने अप्रैल 2021 में हुए ताशकंद एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्नैच में 86 किलो का वजन उठाने के बाद क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 119 किलो का वेट उठाया था। उस समय वह कुल 205 किलोग्राम के साथ तीसरे स्थान पर रही। इससे पहले क्लीन एंड जर्क में वर्ल्ड रिकॉर्ड 118 किलोग्राम का था।
★ 11 साल की उम्र में जीता पहला मेडल (First medal won at the age of 11)
मीराबाई चानू ने लोकल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में वेटलिफ्टिंग में 11 साल के उम्र में ही पहला गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया था। चानू ने इंटरनेशनल स्तर पर वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत वर्ल्ड और जूनियर एशियन चैंपियनशिप से की। मीराबाई चानू अपना आदर्श कुंजरानी देवी को मानती है।
★ मीराबाई चानू को मिले पुरस्कार और सम्मान (Awards and honors received by Mirabai Chanu)
1. साल 2014: 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 कस्य पदक जीते।
2. साल 2014: 48 किलोग्राम की कैटेगरी में सिल्वर मेडल – स्थान – ग्लासगो कॉमनवेल्थ
3. साल 2016: गोल्डन मेडल – स्थान – 12वीं साउथ एशियन गेम्स गुवाहाटी में
4. साल 2017: 48 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल – स्थान – वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
5. साल 2018: 48 किलोग्राम की कैटेगरी में गोल्ड मेडल – स्थान – कॉमनवेल्थ गेम्स
6. मणिपुर के मुख्यमंत्री के द्वारा 20 लाख रुपए की राशि. खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए
7. साल 2021: 50 किलोग्राम की कैटेगरी में सिल्वर मेडल – स्थान- टोक्यो ओलंपिक खेल में
ये भी पढ़ें:- साइना नेहवाल जीवन परिचय (Saina Nehwal biography in hindi)
सम्मान (honors): खेलों में इनके बेहतर प्रदर्शन और लगन के चलते मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी इन्हें 20 लाख की राशि प्रदान की थी। और अपने प्रदर्शन से इन्होने अपना, मणिपुर और इंडिया का नाम रोशन किया।
FAQs
प्रश्न. मीराबाई चानू कहाँ की है?
उत्तर- मणिपुर।
प्रश्न. मीराबाई चानू net worth कितनी है?
उत्तर- $0.14 million
प्रश्न. मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित है?
उत्तर- वेटलिफ्टिंग से।
प्रश्न. मीराबाई चानू किस राज्य की है?
उत्तर- इम्फाल, मणिपुर।
प्रश्न. मीराबाई चानू कौन है?
उत्तर- वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी।
प्रश्न. मीराबाई चानू की कोच कौन है?
उत्तर- कुंजारानी देवी।
प्रश्न. मीराबाई चानू को प्रसिद्ध कब मिली?
उत्तर- साल 2021 टोक्यो ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर।
प्रश्न. मीराबाई चानू को मिले सम्मान कौन सा है?
उत्तर- पद्मश्री अवार्ड और खेल पुरस्कार।
प्रश्न. मीराबाई चानू को मणिपुर के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया पुरस्कार क्या था?
उत्तर- 20 लाख रुपए की राशि।
Comments 2