रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नाम तो आपलोगों ने सुना ही होगा। रॉबर्ट ड्वाउनी जूनियर यानी आयरन मैन, जी हां.. मैं उन्हीं रॉबर्ट डाउनी जूनियर की बात कर रहा हूं, जिन्होंने आयरन मैन का किरदार एवेंजर्स फिल्म में किए हुए थे।

पूरा नाम:- रॉबर्ट डाउनी जूनियर
जन्म:- 4 अप्रैल 1965
जन्म स्थान:- अमेरिका (USA) के मेनहट्टन न्यूयॉर्क शहर
अभिभावक:- पिता का नाम रॉबर्ट डाउनी सीनियर तथा मां का नाम एल्सी
नागरिकता:- अमेरिकन
कार्य:- अभिनेता
जी हां, मैं हॉलीवुड फिल्मों के एक जाने-माने अभिनेता, स्क्रीनप्ले राइटर, गायक और निर्माता हैं। वह हॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने भारत में हॉलीवुड फिल्मों के लिए नया रुझान पैदा किया हैं। उनके फैंस जैसे अमेरिका में उन्हें पसंद करते हैं वैसे ही भारत में भी उनके फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन काफी उतार-चड़ाव वाला माना जाता हैं। आज वो जिस शोहरत पर हैं वैसी शोहरत को पाने का लिए लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो इसी फ़िल्मी दुनिया में काफी बदनाम भी हुआ करते थे।
साल 2001 में तो उन्होंने जेल में कई दिनों तक सजा भी काटी हैं। आज के इस लेख में हम आपलोगों को रॉबर्ट डाउनी जूनियर के जीवन से जुड़ी बाते बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता होगी।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म
रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म 4 अप्रैल 1965 को अमेरिका (USA) के मेनहट्टन न्यूयॉर्क शहर में हुआ था। रॉबर्ट डाउनी जूनियर के पिता का नाम रॉबर्ट डाउनी सीनियर तथा मां का नाम एल्सी था। उनके पिता उन्हीं की तरह एक अभिनेता, स्क्रीनप्ले राइटर, निर्माता और निर्देशक थे। उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर आधे रुसी यहूदी और आधे ईरानी थे। वहीं अगर बात की जाए रॉबर्ट डाउनी जूनियर की माता के बारे में तो उनकी माँ एक अभिनेत्री थी।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मां एक जर्मन और स्कॉटिश वंश से ताल्लुक रखती थी। इस तरह हम कह सकते हैं कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर में अभिनय की कला उनके खून के अंदर ही हैं। उनका परिवार अमेरिका के एक समृद्ध परिवारों में से एक थे। यही वजह थी कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर धीरे-धीरे विलासिता की ओर बढ़ते चले गए।
उनके पिता को ड्रग्स लेने की आदत थी और मात्र 6 साल कीआयु से ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने भी मारिहुँआना जैसे नशीले ड्रग्स लेने लगे थे। जैसे-जैसे वो बड़े होते गए वैसे-वैसे ही वो लगभग हर रात ड्रग्स और शराब का सेवन करने लग गए।
* शुरूआती करियर और पढ़ाई
रॉबर्ट डाउनी जूनियर का फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने के कारण उनका फ़िल्मी सफ़र भी बहुत जल्दी शुरु हो गया। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने 5 साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने वर्ष 1970 में आई फिल्म ‘पाउंड’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में रॉबर्ट ने बीमार कुत्ते के पिल्ले की भूमिका निभाई थी।
इस फिल्में के दो साल बाद यानी 1972 में फिर से वह ग्रेज़र्स पैलेस में दिखाई दिए। 10 साल की आयु होने पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर इंग्लैंड बैले सिखने के लिए चले गए। इस दौरान उनकी संता मोनिका हाई स्कुल में पढ़ाई भी जारी थी। इंग्लैंड से बैले सिखने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर वापस न्यूयॉर्क आ गए और पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग सिखने में जुट गए। वर्ष 1976 में इनके माता-पिता के बीच तलाक होने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर पिता के साथ कैलिफोर्निया चले गए।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर का फ़िल्मी करियर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने फिल्मों में अभिनय तो बचपन में ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू कर चुके थे लेकिन एक परिपक्व अभिनेता के तौर पर करियर बनाने के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने सबसे पहले थिएटर का सहारा लिया। उन्होंने थिएटर में अभिनय की शुरुआत नॉर्मन लेयर के प्ले “अमेरिकन पैशन” से की।
उनको फिल्मों में पहली सफलता वर्ष 1985 में आई फिल्म ‘टफ टफ’ से मिली जिसमे उन्होंने जेम्स स्पेडर के सहयोगी की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह कुछ और फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में देखे गए।
फिल्मों में लीड एक्टर (Lead Actor) के रूप में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की शुरुआत साल 1987 मे जॉन हूग्स की फिल्म ‘द पिक-अप आर्टिस्ट’ के जरिये हुई। इस फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार जैक जेरिको को सभी ने खूब सराहा। इस फिल्म के बाद उन्होंने Zero, Chaplin, Heart and Soul, Only You, Natural Born Killers, Chances Are, Restoration, Two Girls and a Guy, Air America, Black and White, Short Cuts, Richard III और The last party फिल्मों में काम किया।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर से जुड़े हुए विवाद
उनके जीवन में विवादों की शुरुआत वर्ष 1996 से शुरू हुई जब रॉबर्ट डाउनी जूनियर को कोकेन, हेरोइन और मारिहुँआना जैसे नशीले पदाथों का सेवन करने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था। रॉबर्ट डाउनी जूनियर को कई दिनों तक नशे की लत को छुड़वाने वाले संस्थानों में रखा गया। लेकिन उनकी नशे की लत नहीं छुटी। उन्होंने कई बार नशे की आदत को अपनी मज़बूरी बताया क्योंकि उन्हें नशे की यह लत 6 साल की उम्र से ही लग गयी थी। उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर भी इस लत का शिकार थे। इस वजह से उन्हें नशे करने लिए कभी नहीं रोका गया।
वो अपने नशे की लत की वजह से साल 1996 से लेकर 2001 तक कुल 6 बार जेल जा चुके हैं और 2 साल से अधिक जेल में सजा भी काट चुके हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2001 में लोस एंजलिस शहर में रास्ते पर नंगे पांव घूमते एक पुलिस अफसर ने पकड़ा था। पुलिस को रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर ड्रग्स लेने का शक था लेकिन कुछ घंटों के बाद ही उन्हें रिहा कर दिया गया।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर की लोकप्रियता
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने 5 सालों के बाद नशीले पदार्थो के सेवन का इलाज और गिरफ्तारियों की सजा काट लेने के बाद साल 2001 में उन्होंने फिर से फिल्मीं दुनिया में वापसी की। रॉबर्ट डाउनी जूनियर को नशे से ठीक होने के बाद पहला काम उन्हें अगस्त 2001 में एल्टन जॉन के गाने ‘आई वांट लव’ के वीडियो में मिला।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फिल्मी परदे पर दूसरी शुरुआत ‘एयर अमेरिका’ फिल्म के मित्र मेल गिब्सन की मदद से हुई। उन्होंने ‘द सिंगिंग डिटेक्टिव’ में रोल दिलवाने के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मदद की। इस फिल्म के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जिसके बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ‘किस किस बैंग बैंग’, डिज़्नी की फिल्म ‘द शैगी डॉग’ और डेविड फिनचर की साल 2007 में आई फ़िल्म “जोडियाक” में काम किया।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को दुनियाभर में लोकप्रियता वर्ष 2008 में आई मार्वल सीने यूनिवर्स की फिल्म “आयरन मैन” से मिली। इस फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जुनियर ने आयरन मैन का किरदार निभाया। इस आयरन मैन फिल्म से पहले तक रॉबर्ट डाउनी जूनियर के नाम से इस तरह की एक भी ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं थी।
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मार्वल की फिल्म आयरन मैन के किरदार के लिए 5 महीने में करीब 10 किलो वजन बढाया। इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को फिल्म समीक्षको ने खूब सराहा।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर की पर्सनल लाइफ
रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव देखें हैं। उनका बचपन अपने ही पिता के नशे की लत के बीच बिता। और उस नशे का वह भी शिकार बने। फिल्मों में करियर बनाने के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने वर्ष 1992 में Deborah Falconer से शादी की।
शादी के कुछ वर्षों बाद ही उनका सबसे बुरा वक़्त शुरू हुआ। उन पर नशा करने के चार्ज लगे। जिसके चलते उन्हें जेल में रहना पड़ा। जेल में रहने के दौरान रॉबर्ट डाउनी जूनियर को दुसरे कैदी बुरी तरह पिटा भी करते थे।
एक साल बाद जब रॉबर्ट डाउनी जूनियर पेरोल पर जेल से बाहर निकले तब उनकी पत्नी Deborah Falconer ने उन्हें तलाक (Divorce) का नोटिस भेज दिया। वर्ष 2001 तक आते-आते वह कई बार जेल जा चुके थे। उनकी सामाजिक छवि इससे बुरी तरह प्रभावित हुयी लेकिन वर्ष 2004 के बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर की ज़िन्दगी में नए बदलाव आने लगे।
कुछ समय बाद रॉबर्ट डाउनी जूनियर की मुलाकात Susan levin से हुई। उन्होंने सूजन को प्रोपोस किया लेकिन सूजन ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर से सामने एक शर्त रखी कि जब तक वह नशे की लत नहीं छोड़ देते तब तक वह उनसे शादी नहीं करेगी। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने सूजन की बात मानकर नशे से खुद को पूरी तरह अलग किया और फिर साल 2005 में सुजन के साथ शादी कर ली।
* रॉबर्ट डाउनी जूनियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
1. साल 1985 में 20 साल की उम्र में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने टेलिविज़न पर आने वाले एक शो “सैटर्डे नाईट लाइव” में काम किया। उस दौरान रॉबर्ट डाउनी जूनियर पर किरदारों के रोल के साथ छेड़छाड़ करने के चलते उस शो से धके मार कर बाहर निकाल दिया गया था।
2. उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया जब साल 1992 में फिल्म “चैपलिन” के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नाम Oscar के लिए नामांकित हुआ था यह उनका पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था।
3. साल 2001 तक लोगों को लगा की रॉबर्ट डाउनी जूनियर का करियर पूरी तरह ख़त्म हो चूका हैं लेकिन उन्होंने नशे की लत को पीछे छोड़कर एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी।
4. 17 साल की आयु में ही रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने स्कूल छोड़कर एक्टिंग की और अपना रुख कर लिया था।
5. जब वो जेल में थे तब उन्हें किचन साफ़ करने के लिए 7 सेंट एक घंटे के लिए दिए जाते थे।